Kolkata vs rcb match

कोलकाता वनाम बंगलौर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हो रही है IPL.ये match शुरू होगा RCB vs KKR की मच से।ये मेच खेला जायेगा बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ।RCB 16 अंक लेकर प्वाइंट टेबल पर दुसरी नंबर पर है। ओर कोलकाता  11 प्वाइंट लेकर आईपीएल लीग में 7 नंबर है।

आरसीबी के चार विदेशी खिलाड़ी

– जोश हेजलवुड, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड और लुंगी एनगिडी – को अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है। फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन को इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम में शामिल नहीं किया गया। वे संभवतः आईपीएल के शेष मैचों में खेलेंगे।

Pic credit -IPL

कोलकाता कैरेबियन trio

सुनील नरेन, आंद्रे रसाल ,रोवमैन पॉवेल – तीनों कैरेबियाई सितारे केकेआर में शामिल हो रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज भी टीम में शामिल हो रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड के मोईन अली और ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन को लेकर नाइट खेमे में अनिश्चितता बनी हुई है।

Pic credit -IPL

आसा करने की इस बार आईपीएल की सूची में कोइ बदलाव नहीं होगी।

और यही खबर हैं कि मैच में कोई चेयर लीडर नहीं रहेगा। ओर भारतीय सैनिकों को सम्मान करते हुये डीजे,डांस म्यूजिक नहीं बजेगी। क्यूंकि इस युद्ध के दौरान कई सैनिक शहीद हुआ हैं । उन सैनिकों कि परिवार दुःख कि छाया हैं।इसी लिए, आईपीएल मैं सिर्फ क्रिकेट ही होगा।